BREAKING : बाघ के पैरो के निशान की ख़बर से ग्रमीणों में दहशत का माहौल, वन विभाग ने पद चिन्हों का लिया सैंपल

डोंगरगढ़ 25 नवंबर (वेदांत समाचार)। डोंगरगढ के अंतर्गत आने वाले ग्राम खरका टोला में बाघ के पैरो के निशान की ख़बर से ग्रमीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। जिसकी सुवचना मिलते ही वन विभाग ने पद चिन्हों का सैंपल लिया है। जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ वन परिक्षेत्र से चार किलोमीटर दूर बोरतालाब मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम खरकाटोला के पास नाले के पास बाघ के दस्तक की जानकारी मिली है।
मामले में आसपास के गांव में दहशत का माहोल है,गांव के पास मिले पद चिन्हों के आधार पर वन विभाग की टीम जंगली जानवर की तलाश में जुटी है।जानकारी के अनुसार खरकाटोला के आसपास जंगली जानवर के पद चिन्ह मिले है। ग्रामीण इसे बाघ का होना बता रहे है ।
हालांकि वन विभाग ने अब तक बाघ के पद चिन्ह होने की पुष्टि नहीं की है लेकिन एतिहातन आसपास के गांव में लोगो को शाम 6 बजे के बाद से घरों से नही निकलने मुनादी करा दी गई है।