Operation Muskan : 2 नाबालिक बालिकाओं को उनके परिजनों को सौपा गया, परिजनों से मिलकर नाबालिक बालिकाओं के चेहरे में आई मुस्कान

जांजगीर चांपा, 22 सितम्बर (वेदांत समाचार)। पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार आपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में थाना सारागाव क्षेत्र के गुम/अपहृत की पातासाजी हेतु अभियान चलाया गया। थाना सारागांव क्षेत्र के नाबालिक बालिकाएं दिनांक 02.07.2024 एवं 30/07/2024 को बिना बताये कही चली गयी थी जो शाम तक घर नहीं आने से आसपास पता किया किंतु पता नहीं चला जिसकी सूचना पर थाना सारागांव में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 133/24 धारा 137(2) बीएनएस एवं 144/24 धारा 137(2) बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था।

दौरान विवेचना अपहृत बालिकाओं का ग्राम गंगवल बाजार थाना विशेषरगंज जिला महरईच उत्तरप्रदेश के एनएमबीएफ ईटा भट्ठा में होने की मुखबिर सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल एवम SDOP चाम्पा यदुमणि सिदार के निर्देशन में अपहृत बालिकाओं को आरोपी जय कुमार धीवर अफरीद थाना सारागांव एवं विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से बरामद किया जाकर पीडिताओं का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया जिस पर दोनो प्रकरण में धारा 64(ड़), 65, 87 BNS एवम 4,6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई।

विवेचना दौरान आरोपी जय कुमार धीवर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 21.09.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, एवं विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय पेश उपरांत बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक सावन सारथी थाना प्रभारी सारागांव, सउनि सरोज पाटले, आरक्षक लक्ष्मी प्रसाद कश्यप, रामकुमार कंवर एवं थाना स्टाफ सारागांव का सराहनीय योगदान रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]