छत्तीसगढ़ को मिले 3239.54 करोड़..

नई दिल्ली/रायपुर24 नवंबर (वेदांत समाचार)। केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री निर्मला सीतारमण ने 15 नवंबर को मुख्यमंत्रियों, राज्यों के वित्त मंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों के साथ निवेश, बुनियादी ढांचे और विकास को बढ़ाने के लिए आभासी बैठक के बाद, भारत सरकार ने राज्य सरकारों को कर हस्तांतरण की दो किस्तें जारी की हैं। 22 नवंबर को 47,541 करोड़ रुपये के सामान्य मासिक हस्तांतरण के मुकाबले 95,082 करोड़ जारी की गई हैं।

केंद्रीय करों और शुल्कों की शुद्ध आय के वितरण के अंतर्गत वित्‍त मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्‍ली द्वारा छत्तीसगढ़ को 3239.54 करोड़ रूपए जारी किए गए हैं।