जिला पुलिस बल के दाे दिवसीय वार्षिक निरीक्षण के लिए साेमवार की शाम आइजी रतनलाल डांगी काेरबा पहुंचे। जमनीपाली के कावेरी रेस्ट हाऊस में एसपी भाेजराम पटेल, एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा, सीएसपी लितेश सिंह, सीएसपी याेगेश साहू, एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी समेत दर्री थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े ने उनका स्वागत किया।
रेस्ट हाऊस में रूकने के बाद आईजी डांगी देर शाम दर्री थाना का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्हाेंने थाना भवन के साथ ही केस डायरी, मर्ग डायरी समेत अन्य दस्तावेज का अवलाेकन किया। साथ ही थाना में माैजूद पुलिस अधिकारियाें-कर्मचारियाें का निरीक्षण किया। इस दाैरान उन्हाेंने सिपाही सुरेंद्र कुमार कंवर काे कमजाेर देखकर रूके…उन्हाेंने उससे पूछा तबीयत ताे ठीक है, सिपाही के हां कहने पर बाेला बहुत कमजाेर लग रहे हाे। हालांकि थाना में निरीक्षण के दाैरान वे संतुष्ट नजर आए। इस दाैरान उन्हाेंने मीडिया से कहा कि वार्षिक निरीक्षण पुलिस बल के कार्याे में सुधार के लिए हाेता है। निरीक्षण के दाैरान वे चीजें दिखती है, जिन्हें सुधारा जाना है। इसके बाद उन कमियाें काे सुधारा जाता है। अधिकारियाें-कर्मचारियाें के बेहतर ढंग से तैयारी हाेने पर शबासी दी जाती है। लापरवाही पाए जाने पर सजा भी दी जाती है।
एक ही दिन में पुलिस व लोगों की सुनेंगे फरियाद
मंगलवार काे पहली बार ऐसा माैका हाेगा कि एक ही दिन में आईजी पुलिस कर्मचारियाें और लोगों की फरियाद सुनेंगे। दरअसल सुबह पुलिस लाइन में निरीक्षण के बाद वे दरबार लगाकर पुलिस कर्मियाें की समस्या से रु-बरु हाेंगे। वहीं इसके बाद एसपी कार्यालय परिसर में हर मंगलवार काे हाेने वाले पुलिस जनदर्शन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माैजूद हाेकर स्वयं लोगों की समस्या सुनेंगे।
[metaslider id="347522"]