पिछले कुछ सालों में ओटीटी को काफी पॉपुलैरिटी मिल रही है. लॉकडाउन के दौरान तो दर्शक ओटीटी की तरफ ज्यादा अट्रैक्ट हो गए हैं. दिलचस्प बात ये है कि ओटीटी में ना सिर्फ अच्छा और अलग कंटेंट मिल रहा है, साथ ही कई आर्टिस्ट को इससे पॉपुलैरिटी मिली है. ओटीटी की ग्रोथ को देखते हुए ये सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि क्या इससे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जो स्टारडम चलता है वो खत्म हो जाएगा.
अब इस मामले में सलमान खान (Salman Khan) का रिएक्शन आया है जो कई सालों से हिंदी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और स्टारडम एंजॉय कर रहे हैं. वैसे सलमान की फिल्म राधे : यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई थिएटर के साथ-साथ ओटीटी पर भी रिलीज हुई थी. हालांकि सलमान का कहना है कि स्टारडम हिंदी इंडस्ट्री से कभी खत्म नहीं होगा.
दरअसल, पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान से हाल ही में पूछा गया कि क्या ये सुपरस्टार का लास्ट एरा है क्योंकि ओटीटी की तरफ दर्शक ज्यादा जा रहे हैं और एक्टर्स वहां से पॉपुलैरिटी हासिल कर रहे हैं. इस पर सलमान ने कहा जवाब दिया, हम जाएंगे तो कोई और ऊपर आएगा. मुझे नहीं लगता कि स्टार्स का एरा कभी जाएगा. ये कभी नहीं जाएगा. ये हमेशा रहेगा. ये अब बहुत चीजों पर निर्भर है जैसे फिल्मों का सेलेक्शन, आप रियल लाइफ में क्या हो और ऐसी कई चीजें. ये पूरा एक पैकेज है. ये जो यंग जनरेशन है इनका अपना स्टारडम होगा.
सलमान का यंग एक्टर्स को मैसेज
सलमान ने आगे कहा, ‘मैं ये काफी समय से सुन रहा हीं कि स्टार्स का जमाना खत्म हो गया. ये मैं 4 जनरेशन से सुन रहा हूं कि ये लास्ट जनरेशन है. हम ये सब यंग जनरेशन के लिए नहीं छोड़ेंगे. हम ये उन्हें हैडओवर नहीं करेंगे ऐसे ही. मेहनत करो भाई, 50 प्लस में हम मेहनत कर रहे हैं तो आप भी मेहनत करो.’
सलमान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो 26 नवंबर को उनकी फिल्म अंतिम : द फाइनल ट्रूथ रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ आयुष शर्मा लीड रोल में हैं. फिल्म में सलमान, पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं. वहीं आयुष विलेन का. पहली बार स्क्रीन पर सलमान और आयुष के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित ये फिल्म मराठी हिट फिल्म मुलशी पैटर्न का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म के जरिए टीवी एक्ट्रेस महिमा मकवाना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. वह फिल्म में आयुष शर्मा के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.
[metaslider id="347522"]