गरियाबंद : पुलिस द्वारा बाल सुरक्षा सप्ताह का किया समापन, जिले के कलेक्टर एवं एसपी रहे उपस्थित

0 कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का किए प्रदर्शन

0 बच्चों का उत्साहवर्धन हेतु उन्हें पुरस्कृत किया गया

0 बालक बालिकाओं के सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए यह अभियान दिनांक 14.11.2021 से दिनांक 20.11. 2021 तक चलाया गया।

0 गरियाबंद पुलिस द्वारा स्कूलों एवं कॉलेजो में जाकर बालक बालिकाओं के उपर घटित अपराधों के संबंध में जानकारी एवं दिशा निर्देश दिए साथ उन्हें आगामी भविष्य के संबंध में शुभकामनाएं दिए

गरियाबंद 22 नवम्बर (वेदांत समाचार) पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर के दिशा निर्देश पर गरियाबंद पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर के द्वारा 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए गरियाबंद जिले में दिनांक 14.11.2021 से 20.11.2021 तक बाल सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया।


आज समापन कार्यक्रम में गरियाबंद पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की बच्चे अपने पढ़ाई में मन लगाएं किसी भी प्रकार से सोशल मीडिया पर अपना ध्यान ना बढ़ाएं, साथी बच्चों को गुड टच एवं वेड टच के संबंध में जानकारी। पुलिस आपका मित्र है आप पुलिस से दूर ना रहें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस को सूचित करें।

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीरसागर द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे कल के उज्जवल भविष्य है। इनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है हम हर संभव बच्चो की सुरक्षा के लिए तत्पर रहेंगे और इसी प्रकार बच्चो एवं महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में अभियान चलाया जाएगा।
बाल सुरक्षा अभियान के तहत बालक बालिकाओं पर होने वाली अपराधों , साइबर अपराध, सोशल मीडिया से संबंधित अपराध के संबंध में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर एवं स्कूल, कॉलेजों में बच्चों को जागरूक किया गया।


समापन कार्यक्रम के दौरान बच्चों का रंगोली प्रतियोगिता, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संजय ध्रुव, रक्षित निरीक्षक उमेश राय, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक सत्येंद्र श्याम, अजाक थाना प्रभारी निरीक्षक वेदवती दरियो, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मिलेश्वरी साहू, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती जगरानी एक्का, जिला शिक्षा अधिकारी श्री कर्मन खटकर , मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री एन आर नवरत्न एवं गणमान्य नागरीक, शिक्षकगण एवं प्यारे बच्चे उपस्थित रहे।