रेडी टू ईट की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने केन्द्रीयकृत व्यवस्था अपनाई जाएगी..

रायपुर22 नवंबर (वेदांत समाचार)। प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से महिलाओं और बच्चों में कुपोषण से मुक्त करने के लिए वितरित किए जा रहे रेडी टू ईट पोषण आहार की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए केन्द्रीयकृत व्यवस्था अपनाई जाएगी। इस व्यवस्था में स्वचलित मशीनों के जरिए रेडी टू ईट पोषण आहार का उत्पादन किया जाएगा।

मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि वर्तमान में प्रचलित पूरक पोषण आहार व्यवस्था के अंतर्गत टेक होम राशन में रेडी टू ईट फूड निर्माण एवं वितरण का कार्य अब कृषि विकास एवं कृषक कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम द्वारा स्थापित इकाईयों के माध्यम से किया जाएगा।