अंचल में लगातार बढ़ रही गौ तस्करी, एक बार फिर थाने पहुंचा मामला..

रायगढ़ 22 नवंबर (वेदांत समाचार)। सोमवार को गौ तस्करी का एक मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों ने कुछ ऐसे लोगों को पकड़ा जिनका कार्य संदेहास्पद लग रहा था। ग्रामीणों ने पूछताछ की तब गौ तस्करी का मामला निकल कर सामने आया। बता दें कि अंचल में गौ तस्करी के मामले लगातार सामने आते रहे हैं। गौ रक्षक एवं पुलिस विभाग ने इन पर कार्रवाई तो की जा रही है, किंतु गौ तस्करी दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। इसी कड़ी में आज सुबह छातामुड़ा गांव के पास ग्रामीणों ने कुछ लोगों को पकड़ा। जिन पर गौ तस्करी में लिप्त होने का संदेह था। ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस चौकी को सूचना दी। वहीं ग्रामीणों ने खुद गौ तस्करी के आरोपियों को थाना पहुंचाया और लिखित शिकायत भी दर्ज कराई। ग्रामीणों ने बताया कि हमने कुछ लोगों को रंगे हाथ गौ तस्करी करते हुए पकड़ा है। यह लोग मवेशियों की तस्करी करने के फिराक में थे, जिसे हमने रंगे हाथों पकड़ कर जूटमिल पुलिस चौकी को सौंप दिया है। गौ तस्करी का मामला जैसे ही सामने आया गौरक्षक टीम और बीजेपी कार्यकर्ता जूटमिल थाने पहुंच गए और गौ तस्करी के आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करते हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की बात की। फिलहाल गौ तस्करी के आरोपियों को जूटमिल पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है और आरोपियों से मवेशियों को भी बरामद कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में जब आरोपियो से मवेशियों को कहा से लाया जा रहा और कहाँ ले जाया जा रहा है, यह स्पस्ट जवाब संदेही आरोपी नहीं दे पा रहे। पुलिस के द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।