संयुक्त किसान संगठन की बैठक 27 तक टली, सरकार ऐलान पर वेट एंड वॉच की नीति…

नई दिल्ली21 नवंबर (वेदांत समाचार)। केंद्र सरकार की ओर से कृषि कानून वापस लिए जाने का औपचारिक ऐलान के बाद संयुक्त किसान मोर्चा वेट एंड वॉच की नीति पर चलते दिख रहे हैं. किसानों ने आंदोलन की दशा और दिशा पर चर्चा के लिए आज बैठक बुलाई थी. लेकिन यह 27 नवंबर टाल दिया गयी है इस बैठक में किसान मोर्चा में शामिल सभी किसान संगठनों के प्रतिनिधियों को शामिल होना था। जानकारी के मुताबिक तब तक पहले से तय कार्यक्रम नियमित समय पर होंगे साथ ही लखनऊ में होने जा रही महापंचायत भी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक ही होगी ।

इस संबंध में जानकारी देते हुए बलबीर सिंह राजेवाल ने बताया कि 22 नवंबर को महापंचायत, 26 नवंबर को आंदोलन के एक साल पूरे होने पर दिल्ली की हर सीमा पर गैदरिंग के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा. उन्होंने कहा कि 29 नवंबर को संसद मार्च के कार्यक्रम को लेकर 27 नवंबर को होने वाली बैठक में फैसला लिया जाएगा।