विद्युत विभाग ठेका कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, मिला आश्वासन

रायपुर, 03 अक्टूबर 2024 – विद्युत विभाग के ठेका कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। मुख्य मांग में 4000 रुपये श्रम सम्मान निधि और केंद्रीय वेतन शामिल है, जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी।

मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि इस मामले पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा और केंद्र से बातचीत की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि 4000 रुपये श्रम सम्मान निधि राशि का लाभ आउटसोर्सिंग/ठेका कर्मचारियों को भी मिलेगा।

इस अवसर पर प्रदेश संयुक्त महामंत्री दर्शन कुमार रजक, सचिव राकेश वर्मा, जांजगीर-चांपा अध्यक्ष दिलीप निर्मलकर, और ड्रिस्ट्रीब्यूशन कोरबा से ललित बरेठ सहित अन्य उपस्थित रहे।

विद्युत विभाग ठेका कर्मचारियों की मांगें:

  • 4000 रुपये श्रम सम्मान निधि
  • केंद्रीय वेतन
  • अन्य लंबित मांगें

मुख्यमंत्री के आश्वासन से विद्युत विभाग ठेका कर्मचारियों में उम्मीदें बढ़ी हैं कि उनकी मांगें जल्द ही पूरी होंगी।