कोरबा 20 नवम्बर (हि स) चाइल्डलाइन 1098 महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की परियोजना की ओर से ‘‘चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम‘‘ कर बच्चों व बडोें को जागरूक किया। हर वर्ष दिनांक 14 नवंबर बाल दिवस से 20 नवम्बर अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस तारतम्य में कोरबा जिले में भी कार्यक्रम का शुभारंभ शासकीय कन्या उच्चतर मा. विद्यालय उरगा कोरबा से किया गया व इस विद्यालय के साथ साथ शा.उच्च.मा. वि. कोथारी, सेंदरीपाली, शा उच्च्तर मा विद्यालय बालक/बालिका कटघोरा, कन्या शाला साडा कोरबा के साथ साथ दिव्य ज्योति विशेष विद्यालय डिंगापुर कोरबा व सामुदायिक जनजागरूकता का आयोजन कटघोरा बस स्टैण्ड में पुलिस अनुविभागिय अधिकारी व नगर निरीक्षक कटघोरा के मार्गदर्शन में हस्ताक्षर अभियान चलाकर लगभग 2500 बच्चें व 1000 से अधिक व्यस्क लोगों को चाइल्डलाइन से दोस्ती बैंड बांधकर बाल मित्र राष्ट्र निर्माण में योगदान देने बाबत जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें चाइल्डलाइन 1098 आपातकालिन सेवाओं, जेजेएक्ट, पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह एक्ट, बाल श्रम एक्ट, शिक्षा अधिकार एक्ट, कोविड 19, बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण जैसे मुद्दों पर चल चित्र, पाम्प्लेट वितरण, उक्त विषयों पर मौखिक अभिव्यक्ति से विशेष ध्यान आकर्षण कर जागरूक किया गया। इसके साथ ही सभी प्रमुख थाने एवं चौकियों में भ्रमण कर पुलिस से मिल रहे विशेष सहयोग हेतु चाइल्डलाइन का बैंड बांधा गया। साथ ही भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक , अभिषेक वर्मा जी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश किसपोट्टा जिला कार्यक्रम अधिकारी, दया दास महंत जिला बाल संरक्षण अधिकारी व गोकुल दास , श्रीमति बीता चक्रवर्ती , श्रीमति चंद्रबाला शुक्ला जी सदस्य बाल कल्याण समिति से मुलाकत कर पुरे सप्ताहिक कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हे भी बैंड बांधने के साथ बैच लगाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
चाइल्डलाइन 1098 एक राष्ट्रीय 24 घंटे चलने वाली निःशुल्क आपातकालिन व आउटरिच सेवा है। सभी अधिकारियों व बच्चों से कहा गया कि यदि कोई अनाथ, बिमार, निःशक्त, असहाय, बेसहारा, परित्याक्ता, गुमशुदा, फुटपाथ में रहने, मारपीट के शिकार बच्चे, नशा करने वाले बच्चे, भीख मांगने वाले बच्चें व शोषित बच्चे इत्यादि दिखाई दे तो तुरंत 1098 पर सूचित करें।
उक्त आयोजन में चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन वरिष्ट कार्यक्रम समन्वयक सौविक चटर्जी, जिला कार्यक्रम अधिकारी आनंद प्रकाश किशपोट्टा , जिला बाल संरक्षण अधिकारी दया दास महंत,, चाइल्डलाइन 1098 कोरबा के डायरेक्टर डिक्शन मसीह व केन्द्र समन्वयक आषीश प्रकाश दान ने मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में चाइल्डलाइन के सभी कर्मचारी मधुमालती महतो, नमिता लकड़ा, अनुराधा सिंह, शशांक बर्मन, राजनारायण सिदार, संजय बरेठ, गोपाल यादव व निलेश राठौर उपस्थित थे
[metaslider id="347522"]