नागौर 20 नवंबर (वेदांत समाचार)। जिले के लाडनू थाना क्षेत्र की बादेड़-बाकलिया रोड पर शुक्रवार रात को हुए हादसे में 9 साल के मासूम की मौत हो गई। वहीं मृतक का छोटा भाई और मामा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका जयपुर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। मामा अपनी बहन और दोनों भांजों को बाइक पर ननिहाल से उनके गांव छोड़ने जा रहा था। तभी अचानक बादेड़-बाकलिया रोड पर उनकी बाइक को सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी।
हादसे में चारों जने घायल हो गए। आस-पडोस के लोगों ने उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां मामा और दोनों भांजों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया और मां को मामूली चोट होने से प्राइमरी ट्रीटमेंट के बाद छुट्टी दे दी गई। अब जयपुर में इलाज के दौरान बड़े भांजे की मौत हो गई है।
लांडनू पुलिस ने बताया कि रिछपाल पुत्र रामनारायण जाट निवासी बीगोद शुक्रवार रात को दो भांजों करण पुत्र अर्जुनराम जाट (9) व लक्ष्मण पुत्र अर्जुनराम जाट (6) के साथ अपनी बहन नानी पत्नी अर्जुनराम जाट (23) को बाइक पर उसके ससुराल छोड़ने जा रहा था। तभी अचानक बादेड़-बाकलिया रोड पर उनकी बाइक को सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। हादसे में सभी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए लांडनू CHC पर पहुंचाया गया। यहां डॉक्टर ने रिछपाल, करण और लक्ष्मण की हालत गंभीर होने पर जयपुर रैफर कर दिया और नानी को प्राइमरी ट्रीटमेंट के बाद छुट्टी दे दी। जयपुर में इलाज के दौरान करण की मौत हो गई।
[metaslider id="347522"]