क्रिकेट जगत से ‘मिस्टर 360 डिग्री’ ने लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर कही ये बात

खेल डेस्क | साउथ अफ्रीका के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। बता दें कि डिविलियर्स ने साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था लेकिन अब इस दिग्गज खिलाड़ी ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। मतलब अब डिविलियर्स ना तो आईपीएल खेलेंगे और ना ही बिग बैश, पीएसएल या दूसरी किसी लीग में वो खेलते दिखाई देंगे।

एबी डिविलियर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर संन्यास का ऐलान किया है। डिविलियर्स ने लिखा, ‘मेरी यात्रा शानदार रही, अब मैंने क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास लेने का फैसला किया है। अपने घर के पीछे बड़े भाइयों के साथ खेलना शुरू किया था और तब से लेकर आज तक मैंने इस खेल का खूब लुत्फ उठाया। अब 37 साल की उम्र में वो आग इतनी तेज नहीं जल रही है।’

एबी डिविलियर्स ने अपने पूरे टी-20 करियर में 9424 रन बनाए। डिविलियर्स के बल्ले से 4 शतक, 69 अर्धशतक निकले। 340 टी-20 मैचों में उनका बल्लेबाजी औसत 37.24 रहा है। मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर डिविलियर्स ने अपने टी20 करियर में कुल 436 छक्के लगाए। साथ ही उन्होंने 230 कैच भी लपके हैं।