राज्य के इस जिले में ‘वैक्सीन नहीं तो शराब नहीं’, आबकारी विभाग का आदेश दोनों डोज लगवाने वाले लोगों की ही मिलेगी शराब…

18 नवंबर (वेदांत समाचार)। मध्य प्रदेश के खंडवा में वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए एक नया तरीका निकाला गया है. जिले में जो भी लोग शराब के शौकीन हैं अब उन सभी के लिए कोरोना वैक्सीनेशन जरूरी हो गया है. दरअसल खंडवा आबकारी विभाग ने आदेश जारी किया है कि शराब खरीदने वालों को वैक्सीन के दोनों डोज लगे हैं या नहीं. इसको चेक करने के बाद ही अब उन्हें शराब दी जाएगी. यानि साफ है वैक्सीनेशन के दोनों डोज लगवाने वाले खरीददार को ही अब शराब मिलेगी.

आबकारी विभाग की तरफ से जारी आदेश में शराब विक्रेताओं को आदेश दिया गया है कि शराब खरीदने वालों को टीका लगा है या नहीं यह देखने के बाद ही उन्हे शराब दी जाए. जिले में 56 देशी शराब दुकान और 19 विदेशी शराब दुकान संचालित है.https://d5aef2173826a0f4298974f441c8bbd2.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-38/html/container.html

अब बिना वैक्सीनेशन कराए नहीं मिलेगी शराब

जिला प्रशासन के आदेश के बाद निकाला गया फरमान

आबकारी अधिकारी आर पी किरण ने बताया कि जिला प्रशासन ने उन्हें आदेशित किया था कि शराब पीने वालों के लिए भी वैक्सीनेशन के दोनों टीके लगवाना जरूरी है. जिन्होंने टीका लगवाया है केवल उन्हें ही शराब बेची जाएगी. जिले की 56 देशी शराब दुकानों और 19 विदेशी शराब दुकानों पर तत्काल प्रभाव से यह आदेश लागू हो गया है अब बिना वैक्सीनेशन कराए शराब नहीं दी जाएगी.

हनुवंतिया में एंट्री के लिए वैक्सीन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट दिखाना है अनिवार्य

प्रदेश में नर्मदा बैकवॉटर में पर्यटन विभाग द्वारा विकसित हनुवंतिया टापू पर 6वां जल महोत्सव शुरु होने जा रहा है. 20 नवंबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान जल महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ करेंगे. और यहां रात्रि विश्राम भी करेंगे. प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं बता दें कि यहां पर्यटकों को एंट्री के लिए वैक्सीन के दोनों डोज का सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य रहेगा.

महोत्सव के औपचारिक शुभारंभ की तैयारियां हुई शुरू

बुधवार को पुनासा एसडीएम चंदर सिंह सोलंकी समेत जिला पंचायत और पीडब्ल्यूडी के अफसर हनुवंतियां आए थे. यहां पर उन्होंने हेलीपैड और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. एसडीएम सोलंकी ने बताया मुख्यमंत्री चौहान का दौरा लगभग तय हो चुका है. वह रात्रि विश्राम भी करेंगे, इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]