बच्चों का वैक्सीनेशन नहीं होने तक स्कूल बंद, 22 नवंबर को होगा वैट में कमी पर फैसला- टीएस सिंह देव

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव (Health Minister TS Singh Deo) ने गुरुवार को ईंधन की कीमतों में कमी और राज्य में स्कूल को फिर से खोलने को लेकर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि VAT में कमी को लेकर सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) 22 नंवबर को होने वाली बैठक में फैसला लेंगे. वहीं, टीएस सिंह देव ने कहा कि हमने प्रस्ताव भेज दिया है, सीएम उसी हिसाब से घोषणा करेंगे. उन्होंने कहा कि 22 नवंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पेट्रोल और डीजल पर वैट में कमी पर फैसला लेंगे. उनके इस बयान के बाद उम्मीद है कि प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो जाएं.

दरअसल, लगभग 10 दिन पहले वाणिज्य कर मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा था कि हम राज्य में वैट घटाएंगे. इसके साथ ही विभाग मुख्यमंत्री के सामने वैट में कमी का प्रस्ताव रखेगा. उसके बाद ही सीएम इस पर विचार करेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ चारों ओर दूसरे प्रदेशों से घिरा हुआ है. ऐसे हमें हमें आसपास के प्रदेशों का भी विशेष ध्यान रखना होगा. उन्होंने कहा कि अगर हम पड़ोसी राज्यों से ज्यादा दाम रखते हैं तो लोग वहां दूसरे राज्यों में तेल भरा कर आते है, जिससे वैट का भी नुकसान होता है.

बच्चों के वैक्सीनेशन होने तक नहीं खुलेंगे स्कूल- टीएस सिंह देव

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री टीएस देव ने बताया कि प्रदेश में स्कूल को फिर से खोलने को लेकर कहा कि स्कूल तब तक नहीं खुलेंगे जब तक बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) नहीं हो जाता. हालांकि स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कर्मचारियों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हो.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]