देश के बैंकिंग सेक्टर की आज मजबूत स्थिति, पिछले 6-7 सालों में किए सुधारों का नतीजा : PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को क्रिएटिंग सिनर्जिज फॉर सीमलेस क्रेडिट फ्लो एंड इकोनॉमिक ग्रोथ पर कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि सरकार ने पिछले छह से सात सालों में जो सुधार किए हैं, बैंकिंग सेक्टर का हर तरह से सपोर्ट किया, उस वजह से आज देश का बैंकिंग सेक्टर बहुत मजबूत स्थिति में है. उन्होंने कहा कि आप भी ये महसूस करते हैं कि बैंकों की वित्तीय हालत अब काफी सुधरी हुई स्थिति में है.

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 के पहले की जितनी भी परेशानियां थीं, चुनौतियां थीं, उन्होंने एक-एक करके उनके समाधान के रास्ते तलाशे हैं. उन्होंने NPAs की मुश्किल को एड्रेस किया, बैंकों को रिकैपेटलाइज किया, उनकी ताकत को बढ़ाया.

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि वे IBC जैसे सुधारों को लेकर आए, बहुत से कानूनों में सुधार डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल को सशक्त किया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में देश में एक डेटिकेटेड स्ट्रेस्ड एसेट मैनेजमेंट वर्टिकल का गठन भी किया गया.