कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर हो सकता है फैसला, मंत्री टीएस सिंहदेव ने सरकार को भेजा कटौती का प्रस्ताव

रायपुर। केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर लगातार खबरे आने लगी है है।

इसी कड़ी में खबर मिल रही है है कि वाणिज्यिक कर मंत्री टीएस सिंहदेव ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है। जिसका फैसला 22 नवंबर को कैबिनेट की बैठक में हो सकता है।

वहीं कयास लगाया जा रहा है कि राज्य सरकार भी जल्द ही पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर सकती है। उसे राजस्व संसाधन की भी चिंता है वहीं घरेलू राजनीति में मतदाताओं को साधे रखने के लिए पेट्रोल-डीजल को सस्ता बनाए रखने की अपनी जिम्मेदारी भी दिखानी है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कटौती के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था, छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम सभी पड़ोसी राज्यों से कम होंगे। इसके लिए सभी राज्यों की दरों का अध्ययन भी कराया जा रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]