BSF की गिरफ्त में आया एक तस्कर, 7 लाख की अमेरिकी मुद्रा और साढ़े 7 किलो चांदी के आभूषण बरामद…

17 नवंबर (वेदांत समाचार)। पश्चिम बंगाल से सटी सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल की टीम ने सात लाख रुपये मूल्य की अमेरिकी मुद्रा डॉलर जब्त की है. बुधवार को बीएसएफ की ओर से जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है. इसमें बताया गया है कि दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के तहत सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सीमा चौकी जालंगी (मुर्शिदाबाद) के इलाके से अमेरिकन मुद्रा जब्त की. इसके साथ ही दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के तहत सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक भारतीय तस्कर को 7.525 किलो चांदी के आभूषणों (Silver Jewelry) के साथ गिरफ्तार किया है.

सीमा चौकी जालंगी इलाके में शिवशंकर सरकार पुत्र हरेंद्रनाथ सरकार, गांव सरकारपार, थाना जालांगी, जिला मुर्शिदाबाद खाद की एक बोरी खेतों में डालने के लिए ले जा रहा था. उसी दौरान पूछताछ के दौरान वह घबरा गया. उसकी तलाशी के दौरान अमेरिकी मुद्रा की बरामदगी हुई.

10 हजार अमेरिकी डॉलर बीएसएफ ने किया जब्त

बीएसएफ की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि शिवशंकर खाद की एक बोरी खेतों में डालने के लिए ले जा रहा था. ड्यूटी पर तैनात जवान ने खाद की बोरी चेक करने के लिए कहे जाने पर, शिवशंकर सरकार खाद की बोरी वहीं पर फेंक कर भाग गया. खाद की बोरी को खोलने पर उसमें से 10 हजार अमेरिकन डॉलर बरामद हुई जिसकी भारतीय बाजार में अनुमानित कीमत सात लाख 43 हजार 470 रुपये आंकी गई है. जब्त की गयी अमेरिकन मुद्रा को अग्रिम कानूनी कार्यवाही के लिए संबंधित पुलिस थाना को सौंप दिया गया है.

7.525 किलो चांदी के आभूषणों के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के तहत सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक भारतीय तस्कर को 7.525 किलो चांदी के आभूषणों के साथ गिरफ्तार किया, जिसे वह सीमा चौकी हाकिमपुर, जिला उत्तर 24 परगना के क्षेत्र से भारत से बांग्लादेश ले जाने वाला था. खुफिया जानकारी के आधार पर सीमा चौकी हाकिमपुर के जवानों ने हाकिमपुर चेक पोस्ट पर एक बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल को आते देखा जो स्वरूपदा बाजार से हाकिमपुर गांव की तरफ आ रही थी. सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उसे रोका और तलाशी ली. तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल के पिछले टायर की ट्यूब में से 7 पैकेट बरामद हुए, जिसमें 7.525 किलो चांदी के आभूषण मिले हैं. सीमा सुरक्षा बल ने उसी समय व्यक्ति और पूरे सामान को जब्त कर लिया. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान अब्दुल मलिक सरदार, उम्र 27 वर्ष, पिता मोसरीफ सरदार, गांव धड़कन्दा, थाना स्वरूपनगर, जिला उत्तर 24 परगना के रूप में हुई. जब्त किए गए चांदी के आभूषण कि भारतीय बाजार में अनुमानित कीमत 3,61,877/- रुपए बताई गई.