तेज रफ्तार से बाईक चलाने वाले 02 शराबियों ने पुलिस स्टाफ से की मारपीट, दोनों को कोरिया पुलिस ने किया जेल दाखिल

0 दुर्घटना होने की आशंका होने से ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी रोकने का कर रहे थे प्रयास

कोरिया 17 नवम्बर (वेदांत समाचार)। दिनांक 15.11.21 को चौकी कोरिया के सैनिक मुकेश राय एवं रामजीत साहू बाजार प्रबंध रोड पेट्रोलिंग, यातायात व्यवस्था ड्यूटी पर डोमन हील चिरमिरी में तैनात थे, उसी दौरान शाम को करीब 05.30 बजे क्लब सफाई सोनामनी निवासी राकेश चौहान अपने दोस्त विशाल सिंह के साथ अपने मोटर सायकल को नशे की हालत में साप्ताहिक बाजार में तेज रफ्तार से चलाते हुए लेकर आया, मामले की गंभीरता को समझते हुए एवं दुर्घटना होने की संभावना पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों द्वारा उसके मोटर सायकल को रोकने का प्रयास किया गया किंतु गाड़ी की रफ्तार बहुत तेज होने से रोकने में असफल रहे। तभी दूसरे कर्मचारी द्वारा उसे बहुत मुश्किल से रोका गया।

उसके बाद उक्त शराबियों द्वारा बाजार के दिन अपने मोटर सायकल को बीच सड़क में खड़ी कर दिया गया, जब उसे मोटर सायकल को सड़क से हटाने के लिए कहा गया तो आरोपी राकेश चौहान अपने दोस्त विशाल सिंह के साथ मिलकर ड्यूटी पर तैनात सैनिक मुकेश राय को गंदी-गंदी गाली गलौज करने लगा एवं जान से मारने की धमकी दिया फिर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा, इसे देखते ही मौके पर उपस्थित अन्य पुलिस स्टाफ के द्वारा छुड़ाने का प्रयास किया गया जिससे अन्य पुलिस स्टाफ को भी बहुत चोटे आई। प्रार्थी पुलिस कर्मचारी मुकेश राय की रिपोर्ट पर थाना चिरमिरी में आरोपी राकेश चौहान पिता मानसिंह क्लब दफाई सोनामनी एवम उसके साथी विशाल सिंह के विरुद्ध धारा 294, 506, 323 , 427, 186, 332, 353, 34 ता. हि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी पी सिंह के मार्गदर्शन में आरोपियों को तत्परता से हिरासत में लिया गया। दोनो आरोपियों को दिनांक 16.11.21 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय जे एम एफ सी चिरमिरी में पेश किया गया, जहां से उक्त आरोपियों का जेल वारंट बनने पर उप जेल मनेद्रगढ़ में दाखिल किया गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी चिरमिरी कमलाकांत शुक्ला, चौकी प्रभारी कोरिया अमर जायसवाल एवम अन्य चौकी स्टाफ के द्वारा त्वरित कार्यवाही किया गया हैं।