रायपुर 17 नवंबर (वेदांत समाचार)। नवनिर्मित अंतर राज्यीय बस स्टैंड मैं यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने का लगातार प्रयास जारी है। इस बस स्टैंड से सिटी बस भी शुरू की गई । मंगलवार को 5 सिटी बस यहां से रवाना हुई।
वहीं यात्रियों की सुविधा को देखते ही बस स्टैंड परिसर के अंदर ठेले और गुमटियों को लगाने की अनुमति भी दी गई जिससे यहां आए यात्रियों को स्वल्पाहार, नाश्ता, फल आदि जैसी महत्वपूर्ण जरूरतों की उपलब्धता नजदीकी ही हो सके। इसी तरह बस स्टैंड में पेयजल व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी उल्लेखनीय है कि कलेक्टर के निर्देश पर यहां यात्रियों की सुविधाओं के लिए ऑटो रिक्शा प्रीपेड बूथ भी बनाए जाने का कार्य प्रगति पर है। इसी तरह सिटी बसों की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]