फिर सामने आया होटल में रोटी बनाते समय आटे में थूकने का मामला, वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में पुलिस…

ग़ज़िआबाद 16 नवंबर (वेदांत समाचार)। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है (Social Media Video Viral), जिसमें एक व्यक्ति एक होटल में रोटी बनाते समय आटे पर थूक रहा है (Spitting on Flour). वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा था. जिसके बाद शख्स की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई थी. अब मामले में पुलिस ने गाजियाबाद (Ghaziabad) से आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

समाचार एजेंसी एएनआई को लोनी के सीओ (Loni CO) रजनीश उपाध्याय (Rajneesh Upadhiyai) ने बताया कि यह मामला सामने आने के बाद हमने आरोपी की तलाश तेज कर दी थी. मामले का संज्ञान लेते हुए हमें गाजियाबाद के लोनी इलाके में स्थित एक होटल का वह वीडियो मिला. सीओ ने बताया कि हमने आरोपी व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पूछताछ के बाद अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

थूक लगाकर नान बनाने का मामला

इससे पहले भी गाजियाबाद से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था, जिसमें एक शख्स थूक लगाकर रोटी और नान बना रहा था. वायरल वीडियो में शख्स तंदूरी रोटी बनाता दिख रहा था. रोटी बनाने के दौरान वो आटे से बनी हुई कच्ची रोटी पर थूकता है और फिर उसे भट्टी में पकने के लिए डाल देता है. रेस्टोरेंट में और भी कई लोग खड़े नजर आ रहे हैं.

फरवरी में मेरठ से भी सामने आया था इसी तरह का मामला

बता दें कि इसी साल फरवरी में उत्तर प्रदेश के मेरठ से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां एक शादी समारोह में रोटी बनाते समय आटे पर थूकते हुए कैमरे में कैद होने के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था (Meerut Flour Spitting Case). आरोपी की पहचान नौशाद के रूप में हुई थी. तब कोरोना की लहर चल रही थी ऐसे में हिंदू जागरण मंच मेरठ के प्रमुख सचिन सिरोही की पुलिस शिकायत में नौशाद पर कोरोना वायरस फैलाने का आरोप लगाया गया था.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]