जल जीवन मिशन के तहत् कार्य प्रारंभ न करने वाले दो ठेकेदारों को कलेक्टर ने दिया नोटिस


0 समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यो में तेजी लाने दिये निर्देश ।

कोंडागांव 15 नवम्बर (वेदांत समाचार) सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित संपन्न हुआ।


इस बैठक में कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत् सर्वे, डीपीआर निर्माण कार्य एवं टेण्डरिंग कार्य में विभाग द्वारा की जा रही देरी पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी सर्वे किये जा चुके ग्रामों हेतु डीपीआर निर्माण एवं टेण्डर का कार्य गुरूवार तक पूर्ण कर कार्यादेश प्राप्त करने तथा ऐसे ग्राम जहां सर्वे तथा डीपीआर निर्माण का कार्य अधूरा है उन्हें जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये।


इस दौरान कलेक्टर द्वारा कार्यादेश प्राप्त हो चुके नौ कार्यों की प्रगति के संबंध में चर्चा की। जिसमें दो योजनाएं अब तक अप्रारंभ होने पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए दोनों ठेकेदारों के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी कर दोनों कार्यों को जल्द प्रारंभ करवाने एवं कार्य प्रारंभ न होने पर कार्यवाही के निर्देश दिये।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]