14 नवंबर (वेदांत समाचार)। संपत्ति की लालच ने एक बेटी को हैवान बना दिया. पिता से नफरत इस कदर हावी हुई कि बेटी ने सिर फोड़कर उनकी हत्या कर दी. शनिवार को बाप-बेटी के रिश्ते को तार-तार करते हुए अपने खुद के पिता की सिर को ईंट से कुचलकर हत्या कर दी. यह घटना हुगली जिले के उत्तरपाड़ा भद्रकाली के प्रशांत दत्ता सरणी इलाके की है. मृतक की पहचान (83) वर्षीय कालीपद दास के रूप में हुई है, जो कि एक रिटायर्ड रेल कर्मचारी है, जबकि बेटी का नाम केया दास (40) है.
जानकारी के अनुसार तलाकशुदा केया अपने बेटे के साथ पिता के घर में रह रही थी, कालीपद दास सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी थे. चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी डॉ. अरविंद आनंद ने बताया कि पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के अंतर्गत केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार गिरफ्तार कर लिया है और उसके गहन पूछताछ जारी है.
बेटी के साथ पिता का चल रहा था विवाद
जानकारी के अनुसार कालीपद दास के साथ उनकी बेटी केया का अक्सर झगड़ा हुआ करता था. शनिवार की दोपहर दोनों के बीच झगड़ा हुआ. आरोप है कि दोपहर के वक्त जब कालीपद नहाने के लिए बाथरूम में गया तो केया ने उसके सिर पर किसी भारी चीज से प्रहार कर सिर फोड़ दिया. खबर मिलते ही उत्तरपाड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहां कालीपद की बाथरूम में खून से सनी लाश पड़ी थी. केया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि उस समय नाती घर पर नहीं मिला, पुलिस उसे तलाश रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
संपत्ति की लालच में बेटी ने किया जघन्य अपराध
चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी डॉ. अरविंद आनंद ने बताया कि बेटी का बाप के साथ कुछ संपत्ति विवाद चल रहा था जिसके कारण दोनों में विवाद बढ़ते-बढ़ते बेटी ने इस तरह से जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया ,जबकि केया का बेटा अभिषेक अधिकारी घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है. घटना की खबर पाकर उत्तरपाड़ा-कोतरंग नगरपालिका के प्रशासक दिलीप यादव मौके पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार तलाकशुदा केया अपने बेटे के साथ पिता के घर में रह रही थी और प्रायः ही उन दोनों के बीच विवाद होते रहता था.
[metaslider id="347522"]