झुग्गी में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग! दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची; 5 लोग गंभीर रूप से झुलसे..

दिल्ली 14 नवंबर (वेदांत समाचार)। देश की राजधानी दिल्ली में आजादपुर स्थित लाल बाग इलाके के पास एक झुग्गी में LPG सिलिंडर विस्फोट होने से हड़कंप मच गया. आग लगते ही इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और राहत एवं बचाव अभियान जारी है. वहीं, 5 लोग गंभीर रूप से चपेट में आकर झुलस गए. उन सभी को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है.

दरअसल, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें रविवार यानि कि आज सुबह 100 नंबर पर एलपीजी सिलिंडर में आग लगने और कुछ लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में लग गईं.

पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी

बता दें कि वहीं, राहत की बात है कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना अभी तक नहीं आई है. वहीं दूसरी ओर जलने से घायल हुए 5 लोगों को वहां से निकालकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया और आग बुझाने का काम जारी है. हालांकि आग कैसे लगी इसका सही कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

पिछले अप्रैल महीने में पश्चिमपुरी की झुग्गियों में लगी भीषण आग

गौरतलब है कि बीते अप्रैल महीने में पश्चिमपुरी के शहीद भगत सिंह कैम्प में एक झुग्गी बस्ती में आग लगने के बाद करीब 30 झुग्गियां जलकर खाक को गई. आग लगने के बारे में रात करीब नौ बजकर 55 मिनट पर सूचना मिली और दमकल की 25 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था.

बीते अप्रैल सफदरगंज अस्पताल के ICU में लगी आग

बता दें कि बीते 1 अप्रैल को ही दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में आग लगने की वजह से काफी नुकसान हुआ था. यहां वेंटिलेटर में शॉर्ट सर्कट होने की वजह से चिंगारियों ने आग पकड़ ली थी और चंद समय में ही पूरा वार्ड जलकर खाक हो गया था. हालांकि राहत की बात थी कि आग की सूचना समय पर मिलते ही अस्पताल के 2 नर्सिंग कर्मचारी और सुरक्षा गार्ड ने मिलकर मरीजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया था.इस घटना में सभी लोग सुरक्षित निकल गए थे.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]