कोण्डागांव,25 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। कोण्डागांव का पारंपरिक मड़ई मेला इस वर्ष भी 4 से 9 मार्च तक पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ आयोजित होगा। मेले के सुव्यवस्थित संचालन हेतु कलेक्टर कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए मेले के गरिमामय एवं सुव्यवस्थित आयोजन के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में बताया गया कि मेले में दुकान लगाने वाले व्यवसायियों को अपने दुकानों के सामने अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखना होगा। मेला आयोजन रात 10 बजे तक ही होगा और ध्वनि विस्तारक यंत्रों को भी रात 10 बजे तक धीमी आवाज में चलाने की अनुमति होगी। कोलाहल अधिनियम के उल्लंघन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि सभी झूलों का सुरक्षा परीक्षण करने के बाद ही उनके संचालन की अनुमति दी जाए। खाद्य एवं औषधि विभाग को संयुक्त टीम गठित कर खाद्य पदार्थों का निरीक्षण करने और गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में देवी परिक्रमा मार्ग को सुव्यवस्थित करने और साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए नगरपालिका के सीएमओ को निर्देशित किया गया। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु बेरिकेटिंग के लिए पुलिस विभाग को जिम्मेदारी दी गई, वहीं सुगम यातायात के लिए मंडी के पास, किशोर टॉकीज के पास एवं सुविधानुसार वाहन पार्किंग की व्यवस्था करने और पार्किंग एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए गए।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेले में एंबुलेंस और चिकित्सकों की टीम तैनात की जाएगी, जबकि पुलिस विभाग कंट्रोल रूम और सहायता केंद्र स्थापित करेगा। साथ ही विद्युत, पेयजल, शौचालय जैसी अन्य आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, डिप्टी कलेक्टर रश्मि पोया, नगर पालिका सीएमओ दिनेश डे, मेला आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।