बिहार 14 नवंबर (वेदांत समाचार)। मधुबनी जिले में बीते 4 दिनों से लापता एक स्वतंत्र पत्रकार की हत्या कर दी गई. जहां उसका शव शुक्रवार देर रात बेनीपट्टी-बसैठ राजमार्ग संख्या-52 के पास उरेन गांव में पेड़ के नीचे पड़ा मिला था. पुलिस के अनुसार युवक का अधजला शव बोरे में बंधा हुआ था. ऐसे में युवक की पहचान बेनीपट्टी बाजार के लोहिया चौक के रहने वाले बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश (24) के तौर पर हुई है. भाई चंद्रशेखर कुमार ने अपने भाई के गायब होने की FIR दर्ज कराई थी.
दरअसल, बताया जा रहा है कि उनका भाई बीते सालों से बेनीपट्टी में चले रहे फर्जी नर्सिंग होम पर कार्रवाई के लिए कागजी प्रक्रिया कर रहा था. उन्होंने कहा था कि 9 नवंबर की रात से अविनाश गायब है. किसी गहरी साजिश के तहत बेनीपट्टी के स्थानीय अस्पताल संचालकों ने भाई को लापता कर दिया था. इस मामले में पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.कुछ और की भूमिका सामने आई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
4 दिन पुराना है शव- पुलिस
बता दें कि पुलिस अधिकारी के मुताबिक युवक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में 4 दिन पहले मौत होने की बात सामने आई है. वहीं, पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायत मिलने के साथ ही पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई थी. हालांकि अब शव मिलने पर शिकायत दर्ज कर सभी बिंदुओं की जांच-पड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही हत्या से जुड़े व्यक्ति को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेगी.
फर्जी अस्पतालों की कमियों को उजागर करते थे अविनाश
गौरतलब है कि फिलहाल बेनीपट्टी इलाके में 19 प्राइवेट अस्पताल हैं. जहां पर उन सभी की कमियों को मृतक अविनाश समय-समय पर उजागर करते रहे थे. वह पत्रकार के साथ-साथ सोशल एक्टिविस्ट भी थे. ऐसे में उन्होंने लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत इन फर्जी अस्पतालों की शिकायत भी की थी, जिन पर प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई भी की गई थी. वहीं, परिवार ने इन्हीं फर्जी अस्पतालों के संचालकों पर हत्या के आरोप लगाए हैं.
बीते दिनों मोतिहारी में भी हुई थी एक पत्रकार की हत्या
वहीं, बीते कुछ दिन पहले 10 अगस्त को पूर्वी चंपारण में एक पत्रकार मनीष कुमार सिंह की हत्या कर दी गई थी. पुलिस के अनुसार जहां अपराधियों ने उसका अपहरण कर यातनाएं दीं, फिर उसका बेरहमी से गला रेत दिया था. मृतक के पिता भी पत्रकार हैं. हालांकि इस मामले में 17 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
[metaslider id="347522"]