0 15 को शिलान्यास, 0 पीएम देश के 50 स्कूलों का एक साथ करेंगे भूमि पूजन सांसद होंगी शामिल
कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के पहल एवं प्रयासों से उनके संसदीय क्षेत्र अंतर्गत गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पेंड्रा रोड ब्लाक के ग्राम नेवसा में एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल का शुभारंभ होने जा रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव की कड़ी में इस स्कूल की आधारशिला रखी जाएगी। 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल से वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए 50 स्थानों में स्कूल की आधारशिला रखेंगे। कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत को ग्राम नेवसा ब्लॉक पेंड्रा रोड से उक्त कार्यक्रम में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया गया है। भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय आयुक्त असित गोपाल ने आमंत्रण पत्र सांसद को प्रेषित किया है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के एक मात्र जिला
गौरेला पेंड्रा मरवाही में एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल की सौगात साँसद के विशेष प्रयासों से सफल हो सका है कोरबा साँसद ज्योत्सना महंत ने इसके लिए केंद्र सरकार व प्रदेश की कांग्रेस सरकार का आभार जताया है।
[metaslider id="347522"]