0 बी.ई.ओ.सतीश प्रकाश सिंह ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने की दिलाई शपथ
नगरी-धमतरी 13 नवम्बर (वेदांत समाचार)। आदिवासी विकासखंड नगरी में स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम श्रृंगी ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी में जिला पुलिस यातायात थाना धमतरी एवं शिक्षा विभाग नगरी के तत्वावधान में 13 नवम्बर 2021 को छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देने “यातायात जागरूकता कार्यशाला” आयोजित की गई | यातायात जागरूकता कार्यशाला में उपस्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम श्रृंगी ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी के नोडल अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पूर्ण पालन करने, अपने परिवार एवं समुदाय के अन्य लोगो को भी दैनिक जीवन में स्वयं की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने के लिए प्रेरित किया |
बी.ई.ओ.सतीश प्रकाश सिंह ने छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन घटित होने वाले सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि अधिसंख्य मामलों में वाहन चलाते समय सजग होकर यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटना से बचा जा सकता है | इस अवसर पर यातायात थाना धमतरी के सहायक उपनिरीक्षक सुरेश नेताम एवं प्रधान आरक्षक वीरेंद्र बैस ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए,यातायात संकेतक चिन्हों के बारे में बताते हुये – दो पहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट का उपयोग करने तथा चार पहिया वाहन कार आदि चलाते समय सीट बेल्ट बाँधने के लिए जागरूक किया |
सहायक उपनिरीक्षक सुरेश नेताम एवं प्रधान आरक्षक वीरेंद्र बैस ने बच्चों को वाहन चलाते समय ओवर टेकिंग न करने,लाइसेंस सहित चलने,वाहन का इंश्युरेंस कराने, वाहन का फिटनेस नियमित रूप से करवाने के लिए जागरूक किया | इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षको को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई | कार्यक्रम में पुलिस यातायात शाखा धमतरी द्वारा छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को यातायात जागरूकता पाम्पलेट वितरित किया गया | कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राएं,शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित पी.सी.झा,एन.बी.पटेल,ए.के.माने,राधेश्याम साहू,राजकुमार कुम्भकार,वासुदेव साहू,आर.पी.पटेल,अजय राठौर,दिव्या जैन,अपूर्वा सत्यदेव,श्रुति उपाध्याय,ऋतू बघेल आदि उपस्थित थे |
[metaslider id="347522"]