13 नवंबर (वेदांत समाचार)। इंदौर के कमला नेहरू चिड़ियाघर से एक फेमस बंदरिया लापता हो गई है. लंगूर प्रजाति की यह बंदरिया अदरक की चाय के शौक की वजह से दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. चिड़ियाघर प्रशासन अब उसकी तेजी से तलाश कर रहा है. बंदरिया का सुराग देने वाले व्यक्ति के पूरे परिवार को इनाम के तौर पर चिड़ियाघर का मुफ्त टिकट देने का ऐलान प्रशासन की तरफ से किया गया है. चिड़ियाघर (Indore Zoo) के प्रभारी उत्तम यादव का कहना है कि टिया नाम की लंगूर प्रजाति की बंदरिया को पिछले एक महीने से लापता है.
उत्तम यादव ने बताया कि चिड़ियाघर के दूसरे जानवरों की तरह बंदरिया को पिंजरे में कैद नहीं किया गया था. वह पूरे चिड़ियाघर में खुले में घूमती रहती थी. उन्होंने कहा कि टिया की तलाश कर रहे चिड़ियाघर प्रबंधन ने पशु कल्याण संगठनों के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी गायब बंदरिया की फोटो शेयर की है. उसके बारे में सुराग देने वाले व्यक्ति के पूरे परिवार को चिड़ियाघर का मुफ्त टिकट (Free Zoo Ticket) मिलेगा.
चिड़ियाघर से गायब हुई छोटी बंदरिया
उन्होंने बताया कि टिया नाम की बंदरिया पिछले 10 महीने से गायब है. वह अदरक काली चाय की खासी शौकीन थी. वह दर्शकों के लिए बनाए गए फूड जोन में इसकी रोज चुस्कियां लेती थी. यादव ने कहा कि छोटे बच्चे बंदरिया को चाय पीते देख खूब खुश होते थे. वह सभी दर्शकों के साथ दोस्ताना बर्ताव करती थी. उन्होंने बताया कि बंदरिया की मां 10 महीने पहले बिजली का करंट लगने से मर गई थी. उस समय बंदरिया की उम्र सिर्फ 2 या 3 दिन की थी. उसके बाद ग्रामीणों ने नन्हीं बंदरिया को वन विभाग को सौंप दिया था. वन विभाग ने उसे बेहतर देखभाल के लिए चिड़ियाघर भेज दिया था.
चाय की शौकीन बंदरिया की तलाश जारी
छोटी बंदरिया के गायब होने से चिड़ियाघर प्रशासन काफी परेशान है. वह बंदरिया का सुराग देने वाले व्यक्ति के पूरे परिवार को मुफ्त टिकट दिया जाएगा. छोटी बंदरिया चिड़ियाघर में माफी फेमस थी. वह सभी दर्शकों का खूब मनोरंजन करती थी. 10 महीने बीतने पर भी बंमदरिया चिड़ियाघर में वापस नहीं लौटी है. इस वजह से प्रशासन काफी परेशान है. उसकी लगातार तलाश की जा रही है.
[metaslider id="347522"]