भूपेश मंत्रिमंडल की बैठक 22 को, बारदाने की कमी से निपटने, धान खरीदी जैसे कई मुद्दों पर की जाएगी चर्चा

रायपुर। प्रदेश में एक दिसंबर से धान खरीदी होनी है। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने मंत्रीमंडल की बैठक करेंगे। जानकारी मिल रही है कि यह बैठक 22 नवंबर को होनी है।

इस बैठक में धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा के साथ ही कई अहम फैसले लिए जाने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारियों पर भी चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि नए बारदाने खरीदने के प्रस्ताव को भी कैबिनेट में मंजूरी दी जा सकती है, ताकि किसानों को धान बेचने के किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।

झीरम नरसंहार की अधूरी जांच रिपोर्ट पर भी चर्चा


मुख्यमंत्री भूपेश ने शुक्रवार रात जानकारी दी है कि राजभवन से झीरम नरसंहार मामले में जस्टिस प्रशांत मिश्रा की अधूरी रिपोर्ट सरकार को प्राप्त हुई है। हालांकि इस मामले में बनी नई आयोग अगले छः महीने तक इस केस का इन्वेस्टिगेशन करेगी। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि कैबिनेट में इसे भी लेकर चर्चा हो सकती है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]