उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव (up assembly election ) के देखते हुए राज्य के दो कैबिनेट मंत्रियों की सुरक्षा में इजाफा किया गया है. यूपी सरकार ने खुफिया विभाग से मिली जानकारी के आधार पर राज्य के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (deputy cm dinesh sharma) और कानून मंत्री ब्रजेश पाठक (law minister brajesh pathak) की सुरक्षा बढ़ाई गई है. राज्य के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को जेड प्लस सुरक्षा (z plus security) और मंत्री ब्रजेश पाठक को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है.
बताया जा रहा है कि खुफिया विभाग से मिली जानकारी के बाद राज्य सरकार ने कई नेताओं की सुरक्षा की समीक्षा की इसके आधार पर राज्य के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और ब्रजेश पाठक की सुरक्षा में इजाफा किया गया है. राज्य में जल्द ही चुनाव होने हैं और इसके पहले इन मंत्रियों की सिक्योरिटी को बढ़ाने को लेकर खुफिया विभाग ने रिपोर्ट दी थी.
जानें जेड श्रेणी में कितने सुरक्षाकर्मी होते हैं तैनात?
असल में जिन लोगों को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलती है. उनकी सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षा गार्ड हैं और ये सुरक्षा गार्ड अत्याधुनिक हथियारों से लैस होते हैं. ये सुरक्षा खास लोगों को दी जाती है. इस श्रेणी सिक्योरिटी जिन लोगों को मिलती है. उन वीआईपी के घर पर 10 आर्म्ड स्टेटिक गार्ड रहते हैं और इसके अलावा छह राउंड द क्लॉक पीएसओ, तीन शिफ्ट में 12 आर्म्ड स्कार्ट कमांडो, शिफ्ट में दो पहरेदार और तीन प्रशिक्षित ड्राइवर चौबीसों घंटे मौजूद रहते हैं.
जानें देश में कितने लोगों को दी जा रही है जेड प्लस सुरक्षा?
दरअसल, पिछले साल केन्द्र सरकार ने कई वीवीआईपी से जेड प्लस और जेड श्रेणी की सुरक्षा को वापस लिया था. वहीं इस साल मार्च में लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि इस वक्त देश में कुल 40 लोगों को जेड प्लस सुरक्षा दी जा रही है. इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की रिपोर्ट के आधार पर यह सुरक्षा वीवीआईपी को दी जाती है. जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान तैनात रहते हैं.
[metaslider id="347522"]