11 नवंबर (वेदांत समाचार)। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) भारतीय टीम के लिए निराशाजनक रहा. जहां मैदान पर टीम इंडिया अपने खेल से प्रभावित करने में नाकाम रही तो मैदान के बाहर खिलाड़ियों को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा. इस बीच हद तब हो गई जब टीम इंडिया के प्रदर्शन से निराश फैंस ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की नौ महीने की बेटी को रेप की धमकी दे डाली. हर जगह फैंस की इस हरकत की निंदा की गई. मुंबई पुलिस ने इसपर कार्रवाई करते हुए धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार किया. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस तरह की घिनौनी बात लिखने वाला शख्स कोई जाहिल गवार नहीं बल्कि आईआईटी से ग्रेजुएट है.
विराट कोहली की बेटी को मिली धमकियों के बाद दिल्ली महिला आयोग ने इसपर एक्शन लिया था. दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में नोटिस जारी कर पुलिस से सवाल किए थे और अभी तक लिए गए एक्शन की जानकारी मांगी थी. वहीं कोहली के मैनेजर ने भी एफआईआर दर्ज की थी. इसके बाद मुंबई पुलिस के सायबर सेल ने धमकी देने वाले शख्स की खोज शुरू की और आखिरकार बुधवार को उसे हैदराबाद से गिरफ्तार किया. वह अब उसे मुंबई लेकर आ गए हैं.
IIT से ग्रेजुएट है आरोपी
सूत्रों के मुताबिक इस आरोपी की पहचान रामनागेश श्रीनिवास अगुबथिनी (Ramnagesh Srinivas Akubathini) के तौर पर हुई है जो कि 23 साल के हैं. रामनागेश ने दो साल पहले ही आईआईटी हैदराबाद से ग्रेजुएशन की थी. इसके बाद उन्हें एक टॉप फूड एप में नौकरी मिली थी जिसमें उन्हें सलाना 24 लाख का पैकेज दिया गया था. उन्होंने हाल ही में अपनी नौकरी छोड़ी थी और अमेरिका से मास्टर डिग्री करने की तैयारी कर रहे थे. रामनागेश के पिता अब तक समझ नहीं पा रहे है कि आखिर उनके बेटे को क्यों गिरफ्तार किया गया. वह भी बेटे के साथ हैदराबाद से मुंबई आ गए हैं.
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में नहीं कर पाई थी कम
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. उसे पाकिस्तान के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ भी हार का सामना करना जिसके कारण उनका सेमीफाइनल में पहुंचने का सफर लगभग खत्म हो गया था. टीम ने इसके बाद अपने तीनों मैच जीते लेकिन वह फिर भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी. यह वर्ल्ड कप विराट कोहली का बतौर टी20 कप्तान आखिरी टी20 टूर्नामेंट था.
[metaslider id="347522"]