आईजीकेवी के कुलपति ने नए महाविद्यालय भवन का निरक्षण किया

दुर्ग 10 नवंबर (वेदांत समाचार)। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति डॉ एस .एस . सेंगर बुधवार को दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के ग्राम सांकरा पहुंचे । यहां उन्होंने उद्यानिकी महाविद्यालय एवं वानिकी महाविद्यालय की प्रगति का जायजा लिया ।

ग्राम सांकरा में 2021 – 22 से ही उद्यानिकी महाविद्यालय एवं वानिकी महाविद्यालय शुरू किया जाना है । उद्यानिकी विश्वविद्यालय के विशेष कर्तव्य अधिकारी एवं कृषि विश्वविद्यालय मर्रा के अध्यक्ष डॉ. अजय वर्मा ने बताया कि उद्यानिकी महाविद्यालय तथा वानिकी महाविद्यालय शुरू करने के लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय सांकरा में व्यवस्था की जा रही है।

डॉ. सेंगर ने विद्यालय भवन का निरीक्षण कर वहां दोनों महाविद्यालय प्रारम्भ करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करने साथ ही उद्यानिकी महाविद्यालय भवन का निर्माण भी जल्द शुरू करने के निर्देश दिए है । इस अवसर पर कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अध्यक्ष डॉ. एम पी ठाकुर भी उपस्थित थे ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]