छठपूजा व गौशाला के कार्यक्रम में शामिल होंगे स्पीकर व कोरबा साँसद

0 तीन दिवसीय प्रवास

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत 10 से 12 नवंबर तक 3 दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे कोरबा, रायगढ़ एवं जांजगीर-चांपा जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में वे शामिल होंगे।

स्पीकर डॉ. महंत 10 नवंबर को प्रात: 10.30 बजे स्पीकर हाउस से सड़क मार्ग द्वारा ग्राम खरवानी कोरबा के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 2.30 बजे ग्राम खरवानी में स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होकर 3.30 बजे सक्ती के लिए रवाना होंगे एवं कार्यक्रम में शामिल होंगे। 5.30 बजे सक्ती से रायगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे। 11 नवंबर को प्रात: 10.30 बजे रायगढ़ से खरसिया रवाना होकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12.30 बजे खरसिया से ग्राम किरारी सक्ती के लिए प्रस्थान करेंगे एवं किरारी में स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होकर दोपहर 2.30 बजे परसदाकला रवाना होंगे। दोपहर 3.30 बजे परसदाकला से ग्राम पलाड़ीकला रवाना होंगे। पलाड़ीकला में विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा अखंड नवधा रामायण में सम्मिलित होंगे। शाम 5 बजे पलाड़ीकला से सारागांव के लिए रवाना होंगे एवं शाम 7 बजे सारागांव से कोरबा के लिए प्रस्थान करेंगे। 12 नवंबर को स्पीकर व कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत प्रात: 11 बजे महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं कांग्रेस नेता बीएन सिंह के निवास में आयोजित छठ कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात दोपहर 12.30 बजे ग्राम कनबेरी रवाना होंगे एवं वहां श्री अग्रसेन गौ सेवा समिति द्वारा आयोजित गोपाष्टमी पर्व तथा माता माधवी देवी गौ शाला का लोकार्पण एवं महाराजा अग्रसेन प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात दोपहर 2.30 बजे सड़क मार्ग से ही कनबेरी से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।