शादियों के सीजन से पहले ही बढ़ी सोना-चांदी के भावों की ‘चमक’

नवरात्र से दीपोत्सव तक त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद अब देवउठनी एकादशी से मांगलिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। अगले दो माह वैवाहिक आयोजन भी जमकर होंगे, लेकिन इससे पहले ही सराफा बाजार में सोना-चांदी के भाव में उछाल आना शुरू हो गया है। चांदी फिर से 65 हजार और सोने के भाव 49 हजार के पार हो गए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही उथल-पुथल से सराफा बाजार में अस्थिरता का माहौल बना हुआ है। अचानक से भाव में गिरावट और तेजी कोई भी समझ नहीं पा रहा है। व्यापारी स्टाक करने में कतराने लगे हैं, वहीं ग्राहक भाव में बढ़ोतरी से खरीदी करने में पीछे हट रहे हैं।

व्यवसायी सौरभ छाजेड़ के अनुसार, सवा महीने में चांदी में 5600 रुपये किलो व सोने में 2300 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है। 30 सितंबर को चांदी के भाव 59900 रुपये किलो व सोना के 47200 रुपये प्रति 10 ग्राम थे। इसके चलते कम वजनी गहनों की मांग बढ़ी है।

Gold Rate India Wedding Season: फरवरी की अपेक्षा अभी कम हैं भाव

शनिवार को आरटीजीएस में चांदी के भाव 65500 रुपये और सोने के भाव 49500 रुपये रहे। एक फरवरी की तुलना में वर्तमान में चांदी में 7600 रुपये किलो और सोने में 500 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है। एक फरवरी को चांदी के भाव 73100 रुपये और सोने के भाव 50000 रुपये रहे थे।

naidunia
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]