गीता सिंह गौर होंगी इस सीजन की तीसरी करोड़पति, हर गृहणी के लिए पेश करती हैं एक मिसाल…

07 नवंबर (वेदांत समाचार)। सोनी टीवी चैनल के क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 13 में अभी तक दो कंटेस्टेंट ही ऐसे निकले, जिन्होंने एक करोड़ रुपये की रकम जीती. हालांकि, अब शो के नए प्रोमो से खुलासा हुआ है कि केबीसी 13 को अपना तीसरा करोड़पति मिलने वाला है. राजस्थान की गीता सिंह गौर (Geeta Singh Gaur) इस सीजन की तीसरी करोड़पति बनने जा रही हैं.

केबीसी 13 के मंच पर गीता ने अपने बारे में कई बातें की. उनकी प्रेरक कहानी कई गृहणियों के लिए मिसाल बन सकती है. एक उम्र पर आकर लोग सोचते हैं कि अपना पूरा जीवन सिर्फ अपने बच्चों और उनके बच्चों के लिए बिता दें. लेकिन गीता सिंह गौर इसके विपरीत सोचती हैं. 53 वर्ष की उम्र में भी गीता सिंह गौर के अंदर एक हौसला है कि उन्होंने भले ही अपनी पूरी जिंदगी अपने परिवार को दे दी, लेकिन अब वह अपनी लाइफ अपने तौर तरीकों से जीना चाहती हैं. इसे वह अपनी सेकंड इनिंग बताती हैं.

गीता अपने तरीके से जीना चाहती हैं अब अपनी जिंदगी

सोनी टीवी ने जो प्रोमो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, उसमें आप देखेंगे कि गीता सिंह गौर एक तरफ अपनी पोती के साथ खेल रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ वह मस्तमौला अंदाज में जीप चलाती नजर आती हैं. इस वीडियो को देखकर लगता है कि गीता अब केवल अपनी जिंदगी अपनी मर्जी से जीना चाहती हैं. उन्हें प्रोमो वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि बच्चों के साथ उनकी पढ़ाई, घर और काम को देखते हुए मैं कब 53 वर्ष की हो गई समझ ही नहीं आया. अब मैं चाहती हूं कि मैं अपने लिए जीयूं. ये मेरी सेकंड इनिंग होगी.

इसके बाद शो के होस्ट अमिताभ बच्चन को दिखाया जाता है. वह बहुत ही गर्मजोशी के साथ गीता से कहते हैं- एक करोड़ जीत गई हैं आप. गीता के सामने सात करोड़ रुपये का प्रश्न रखा जाएगा, वो इस सवाल का जवाब देकर सात करोड़ रुपये इस शो से जीत पाती हैं या नहीं, यह तो आगामी एपिसोड में ही पता चलेगा.

यहां देखिए केबीसी 13 का प्रोमो

आपको बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 की पहली करोड़पति उत्तर प्रदेश के आगरा की हिमानी बुंदेला बनीं थीं. हिमानी नेत्रहीन थीं, लेकिन फिर भी अपने ज्ञान के बल पर उन्होंने एक करोड़ रुपये जीते. हिमानी के बाद मध्य प्रदेश के साहिल ने शो से एक करोड़ रुपये की रकम जीती. साहिल के पिता एक सिक्योरिटी गार्ड हैं और केवल 15 हजार रुपये में अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं. साहिल द्वारा जीती गई रकम से वह अपने परिवार को अब अच्छी जिंदगी दे सकते हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]