बिलासपुर 07 नवंबर (वेदांत समाचार)। जिले में पिछले तीन दिन में 1981 लोगों ने कोरोना जांच कराई। 4 लोग संक्रमित मिले। इस बार दीपावली के दिन भी दो मरीजों की पहचान की गई। जबकि पिछले वर्ष 14 नवंबर को दिवाली के दिन मरीजों के मिलने के आंकड़े शून्य थे। जबकि जांच 856 लोगों की हुई थी। इस बार 4 नवंबर यानी दिवाली के दिन 459 लोगों ने कोरोना जांच कराई और दो लोग पॉजिटिव निकले।
मिशन हॉस्पिटल के पास रहने वाली 53 वर्षीय महिला और शहर की ही निवासी 53 साल की एक और महिला कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। वहीं 5 नवंबर को कोरोना के आंकड़े शून्य थे। दिनभर में 635 लोगों ने जांच कराई थी। इधर शनिवार को दिनभर में 807 लोगों ने अलग-अलग सेंटरों पर टेस्ट कराए और दो लोग संक्रमित पाए गए। मगर पारा चौक में रहने वाले 24 वर्षीय युवक और मिशन हॉस्पिटल के पास रहने वाले 25 वर्षीय युवक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद संपर्क में रहने वालों की जांच की जाएगी। तीन दिन में चार नए मरीजों को मिलाकर कुल रोगियों की संख्या 65237 पर पहुंच गई है।
[metaslider id="347522"]