कलेक्टर पहुंचे बाजार और खरीदें मिट्टी के दीए

दन्तेवाड़ा, 03 नवम्बर (वेदांत समाचार) कलेक्टर दीपक सोनी आज सुबह टेकनार रोड पहुंचे। यहां पर उन्होंने ग्रामीणों से मिट्टी के दीए खरीदे। इस दौरान उन्होंने मिट्टी के दीए बेच रहे ग्रामीणों से बातचीत की। कहा उन्हें दिए बेचने में कोई तकलीफ-परेशानी तो नहीं होती। पूछा कि बाजार मे उन्हें कोई समस्या तो नही है। कलेक्टर सोनी ने बताया कि उन्होंने दीपावली पर्व पर बाजार से स्वयं मिट्टी के दीए खरीदे हैं। इसका उपयोग किया जाएगा।

उन्होंने जिले वासियों से भी मिट्टी के दीए का उपयोग करने की बात कही। ताकि इस लघु कुटीर उद्योग में लगे परिवारों की आय में वृद्धि हो सके। मिट्टी के दीए का उपयोग हर किसी को करना है। यह पर्यावरण की दृष्टि से भी बेहतर है। उल्लेखनीय है कि स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पर्व के अवसर पर स्थानीय कुम्हारों, बुनकरों, हस्तशिल्पों, स्व-सहायता समूहों, कारीगरों के हाथों से बनी हुई वस्तूएं उपयोग में लाने की अपील की है। इस बार ऐसी व्यवस्था भी की गई है कि स्थानीय निर्मित सामग्रियों को बेचने के लिए जगह उपलब्ध हो और कोई कर या शुल्क न लिया जाए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]