रायपुर 3 नवम्बर ( वेदांत समाचार ) । अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदित राज के निर्देशानुसार प्रत्येक राज्य इकाई द्वारा स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया जाना है। जिसके तारतम्य में छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा गोंडवाना भवन, अशोक नगर, बिलासपुर में 31 अक्टूबर को परिसंघ के राष्ट्रीय महासचिव डॉ ओम सुधा के मुख्य आतिथ्य में सेमिनार का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ ओम सुधा एवं आयोजकों द्वारा बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर एवं छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
सेमिनार के मुख्य विषय निजी करण, आरक्षण पर सरकार द्वारा हमला तथा न्यायपालिका की भूमिका, मीडिया की भूमिका, किसानों की समस्या आदि विषय रखा गया था । जिस पर प्रमुख वक्ता डॉ ओम सुधा सहित परिसंघ के छत्तीसगढ़ इकाई अध्यक्ष हर्ष मेश्राम, कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष अधिवक्ता चंद्र प्रकाश जांगड़े, प्रदेश महासचिव डॉ लक्ष्मण कुमार भारती , प्रदेश सचिव सुरेन्द्र कुमार खुंटे , जगेशर लहरे, संरक्षक अनिल मेश्राम व एस एल रात्रे ने निर्धारित विषय पर अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश जांगड़े , पदुम लाल महिपाल, एम पी कुर्रे, जटाशंकर, रामखिलावन सोनवानी, कमल कांत, ललित जांगड़े , उधो कोसले, जागेश्वर लहरे, विमल टोंडे, संकर चतुर्वेदानी, दया राम सांडे, गुरु प्रसाद कुर्रे, सी पी लहरे, प्रकाश मनहर आदि ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई । इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए हुए 300 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
[metaslider id="347522"]