मध्य प्रदेश 02 नवंबर (वेदांत समाचार) : देवास में हाई टेंशन लाइन (High Tension Line) के वायर ने एक युवक की जान ले ली. युवक अपने खेत पर गाय को बांध रहा था. उसी दौरान वो हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आ गया. जिस कारण मौके पर उसकी मौत हो गई. ये हादसा विजयागंज मंडी के बजेपुर गांव में हुआ है. मरने वाले युवक का नाम रितेश सिंह बैस है वो 21 साल का था. रितेश लगभग रोज ही काम पर खेत जाता था, लेकिन उसे नहीं पता था कि उसके साथ ये हादसा हो जाएगा.
मृतक के भाई विजेंद्र सिंह बैस का कहना बिजली की हाई टेंशन लाइन उनके खेत से होकर गुजरती है. उसके तार बहुत नीचे आ गए थे. इसकी शिकायत वो कई बार बिजली कंपनी से कर चुके थे लेकिन किसी ने उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया.
छोटे भाई ने बताया कि रीतेश रोज खेत पर काम करने के लिए जाते थे. वो गाय बांध रहे थे उसी दौरान उनका हाथ पास खेत में से काफी नीचे से गुजर रही हाईटेंशन लाइन पर लग गया. इतने में ही कोई कुछ समझ पाता उससे पहले पल झपकते ही ये हादसा हो गया.
कितनी बार शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ
मृतक के भाई विजेंद्र सिंह बैस का कहना बिजली की हाई टेंशन लाइन उनके खेत से होकर गुजरती है. उसके तार बहुत नीचे आ गए थे. इसकी शिकायत वो कई बार बिजली कंपनी से कर चुके थे लेकिन किसी ने उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया. जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया की युवक 21 साल का था. जिसे यहां मृतक अवस्था में लाया गया था. उसके शव को पीएम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है.
चित्रकूट में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत
चित्रकूट के भरतकूप थाना क्षेत्र के गोंडा गांव स्थित ग्रेनाइट खदान में ब्लास्टिंग के लिए बोर कर लौट रही बोरिंग मशीन के 11 हजार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो मजदूरों की जल कर मौत हो गई. जबकि मशीन का ड्राइवर झुलस गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय ने कहा कि घटना के सभी कारणों की जांच की जा रही है. जो भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा
[metaslider id="347522"]