सीजी बोर्ड में 20 पर्सेंटाइल परीक्षार्थियों का बढ़ा कट आफ…

रायपुर 1 नवम्बर ( वेदांत समाचार )। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल(सीजी बोर्ड) की परीक्षा 2021 में इस बार कट आफ मार्क्स बढ़ गया है। कोरोना काल में परीक्षार्थियों ने घर बैठे परीक्षा दी थी। टाप 20 पर्सेंटाइल के आंकड़ों को देखें तो हर बार की तरह इस बार भी विज्ञान संकाय का कट आफ सबसे अधिक हैं। इस साल कुल 500 अंक की परीक्षा में जनरल कैटेगरी में अधिकतम 463 अंक का कट आफ पहुंच गया है।

केंद्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं के लिए यह टाप 20 पर्सेटाइल के परीक्षार्थियों को फायदा होता है। खासकर केंद्रीय छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने को कक्षा 12वीं उत्तीर्ण कला, विज्ञान एवं वाणिज्य विषय में 80 फीसद से अधिक अंक पाने वाले और कालेज में स्नातक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत् विद्यार्थी पात्र होंगे।पालक की वार्षिक आय आठ लाख रुपये या उससे कम होनी चाहिए। केंद्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति योजना में आनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट ओपन कर दी है। मेघावी छात्र राष्ट्रीय ई-छात्रवृत्ति पोर्टल www.scholarships.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

एनएसपी की जानकारी छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर भी उपलब्ध है। केंद्रीय क्षेत्रीय छात्रवृति योजना वर्ष 2015 से आनलाइन राष्ट्रीय ई-छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) के द्वारा किया जा रहा है। साल 2020 की परीक्षा में कोरोना के कारण बच्चों को बोनस अंक देकर पास किया गया था। इसलिए मंडल ने इस साल कट आफ मार्क्स जारी नहीं किया था।

विज्ञान संकाय में टाप 20 पर्सेंटाइल में सीजी बोर्ड 12वीं के परीक्षार्थियों का कट आफ मार्क्ससाल जनरल ओबीसी एससी एसटी

2015 377 374 351 346

2016 363 365 340 338

2017 374 380 362 355

2018 388 393 365 373

2019 371 370 355 348

2020 — — — —

2021 463 461 457 447

साल 2021 में विषयवार इतने पास हुए परीक्षार्थी

विज्ञान वाणिज्य कला कुल परीक्षार्थी

1,15,273 42,393 1,02,431 2,60,097