एंबुलेंस को साइड नहीं दिया तो लगेगा 5 हजार का फाइन, बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर 500 और तेज रफ्तार गाड़ी चलाने पर 1000 का जुर्माना तय

रायपुर 01 अक्टूबर (वेदांत समाचार) , छत्तीसगढ़। ट्रैफिक नियम तोड़ने पर अब भारी जुर्माना देना पड़ेगा। बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर 500 रुपए का जुर्माना। तेज रफ्तार गाड़ी चलाने पर हजार रुपए का जुर्माना। बिना सीट बेल्ट और अतिरिक्त सवारी बैठाने पर भी हजार रुपए का जुर्माना  लगेगा। तेज  रफ्तार गाड़ी चलाते हुए दूसरी बार पकड़े जाने पर दो हजार का जुर्माना देना होग एंबुलेंस को साइड नहीं देने पर 5 हजार का फाइन लगेगा। सरकार ने मोटरयान अधिनियम में बड़ा बदलाव कर दिया है।