दोपहिया वाहन में घूम-घूम कर मोबाइल लूटने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

रायपुर 31 अक्टूबर (वेदांत समाचार) । दोपहिया वाहन में घूम-घूम कर थाना तेलीबांधा सहित रायपुर शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 10 मोबाइल फोन चोरी, लूट करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत काशीराम नगर में बिना नंबर दोपहिया वाहन में सवार दो लड़के अपने पास कई मोबाइल फोन रखें हैं और सस्ते दाम में बेचने ग्राहक की तलाश कर रहे है।सूचना पर थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलियों के लड़कों एवं वाहन की पतासाजी कर चिन्हांकित किया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा लड़कों से बातचीत का प्रयास करने पर लड़के भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।पूछताछ करने पर लड़कों ने अपना नाम मोहम्मद अकबर शेख एवं आकाश सिक्का का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उक्त दोनों की तलाशी लेने पर उनके पास 10 नग मोबाइल फोन रखे हुए थे। उनके पास कोई बिल एवं अन्य दस्तावेज नहीं थे। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपितों द्वारा उक्त मोबाइल फोन को चोरी और लूटकर लाना बताया।

आरोपितों द्वारा बिना नंबर की दोपहिया वाहन में घूम-घूम मोबाइल फोन को थाना तेलीबांधा सहित रायपुर शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी एवं लूट करना स्वीकार किया।

गुड़ाखू फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज

राजधानी रायपुर के सदर बाजार स्थित शर्मा गुड़ाखू फैक्ट्री में हुए हादसे में कोतवाली थाना पुलिस ने संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली थाना प्रभारी मोहसिन खान ने बताया कि फैक्ट्री संचालक संजय शर्मा, सुनील शर्मा और मनोज शर्मा के खिलाफ 304 ए के तहत अपराध कायम किया है।मामले की जांच की जा रही है।वहीं दूसरी ओर कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर पहुंची टीम फैक्ट्री को सील कर दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके स्वजनों को सौंप दिया गया।हालांकि अभी पीएम रिपोर्ट नहीं आई है, जिससे मौत की वजह पता नहीं चल सका है।पीएम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह का राजफाश हो सकेगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]