बिलासपुर 30 अक्टूबर ( वेदांत समाचार ) / एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से 31अक्टूबर को सेवानिवृत्त होने वाले 8 कर्मियों को आज दिनांक 30 अक्टूबर को भावभीनी विदाई दी गयी। उन्हें शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर समस्त भुगतान का चेक प्रदान किया गया। मुख्यालय प्रशासनिक भवन के सीएमडी बोर्ड रूम में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा के मुख्य आतिथ्य, निदेशक तकनीकी (संचालन) एम.के. प्रसाद, निदेशक (वित्त सह कार्मिक) एस.एम. चौधरी,
निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस.के. पाल की मौजूदगी में शक्ति प्रसन्ना दास महाप्रबंधक (श्रमशक्ति), श्रीमती मीता चौधरी मुख्य प्रबंधक (सीएमसी), अनूप कुमार मेनन उप प्रबंधक (सचिवीय) विक्रय एवं विपणन विभाग, अनिल कुमार शर्मा अधीनस्थ अभियंता सायडिंग विभाग, हनुमान प्रसाद पारचे कार्यालय अधीक्षक सामग्री प्रबंधन विभाग, श्यामल प्रसाद चक्रवर्ती कार्यालय अधीक्षक विक्रय एवं विपणन विभाग, देवाशीष मजूमदार सुपरवाईजर (टेलीकॉम),
नथन लाल ड्राइव्हर कम मेकेनिक को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी।
इस अवसर पर शीर्ष नेतृत्व ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मी अपने ज्ञान व अनुभव से सदैव कम्पनी को लाभान्वित किया तथा अपने कार्यस्थल में स्वस्थ्य एवं निष्पक्ष कार्यदशाएँ कायम कर आपसी सामंजस्य एवं सहयोग से कार्य सम्पादित किया। अंत में उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों के सपरिवार उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की
[metaslider id="347522"]