सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2021 एसईसीएल, मानिकपुर में आज सतर्कता जागरूकता

कोरबा / सप्ताह-2021 के तहत मानिकपुर बस्ती में ग्रामीणों में सतर्कता जागरूकता के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य प्रबंधक माइनिंग इस्माइल कुरेशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश को आजादी के लिए बहोत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है स्वतंत्रता के सेनानियों के बलिदान को भूलना नही चाहिए हमे सत्यनिष्ठा के साथ आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है


मानिकपुर के पार्षद फूल चंद सोनवानी ने कहा कि जन जन के सतर्कता से ही हम समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त कर सकते है तभी सभी की प्रगति संभव है सभा में कार्मिक प्रबंधक सुरेश कुमार , मोहन सिंह प्रधान ने भो अपने विचार रखे
कार्यक्रम में विनोद सिंह कार्मिक प्रबंधक, पी के दास प्रबंधक सिविल ,मानिकपुर जे.सी.सी. सदस्य मृत्युंजय कुमार, जे के ठाकुर एवं कल्याण समिति के समाननीय पदाधिकारी मिनी लाल, प्रमोद बनर्जी , के साथ अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थे |


उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानिकपुर में सतर्कता जागरूकता पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई प्राचार्य एस के दुबे ने बताया कि ईमानदारी से ही सफलता के रास्ते प्राप्त होते है

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]