इस दीवाली आप पटाखे जलाएं नहीं बल्कि खाइए… जी हां, महिला ने दिवाली के लिए बनाए “चॉकलेट पटाखे”…जानिए इसकी खाशियत

यूपी 23 अक्टूबर (वेदांत समाचार) इस दीवाली आप पटाखे जलाएं नहीं बल्कि खाइए… जी हां, यूपी के मुरादाबाद में रहने वाले एक महिला ने ग्रीन दीवाली बनाने के लिए खाने वाले चॉकलेट पटाखे तैयार किए हैं. मुरादाबाद की इस महिला ने ये ख़ास चॉकलेट से भरे पटाखे बनाए हैं, जिसमें आपको अनार, चकरी, रॉकेट और फुलझड़ी खाने का ऑप्शन उपलब्ध है. इनके आकार से अलग दूसरी जो इनकी खासियत है वो है इनकी रैपिंग… इन चॉकलेट पटाखों को इस तरह से रैप किया गया है कि ये दिखने में बिलकुल असल के पटाखे लग रहे हैं. महिला के तैयार किए इन चॉकलेटी पटाखों के लिए उन्हें लोगों से खूब ऑर्डर मिल रहे हैं.

जानकारी के अनुसार मुरादाबाद में एक महिला ने दिवाली के लिए “चॉकलेट पटाखे” बनाए हैं। महिला ने बताया, “प्रदूषण बहुत फैल रहा है इसलिए पटाखे जलाएं नहीं बल्कि उसे खाएं। इसे मैंने लॉकडाउन में बनाना शुरू किया था। चॉकलेट पटाखे मैंने हल्दी और केसर से बनाए हैं इसलिए यह इम्युनिटी बूस्टर भी है।”‘