कोरबा 22 अक्टूबर 2021 -आयुक्त कुलदीप शर्मा के निर्देश पर निगम के एस.एल.आर.एम.सेंटरों में कार्यरत स्वच्छता मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण मोबाईल मेडिकल यूनिटों के माध्यम से कराया गया, उनकी ब्लड, शुगर, ब्लड प्रेशर सहित अन्य आवश्यक टेस्ट किए गए, उन्हें आवश्यकतानुसार दवाईयांॅ एम.एम.यू. के डॉक्टरों द्वारा दी गई। इसके साथ ही सभी स्वच्छता मित्रों को टिटनेस के इंजेक्शन भी लगाए गए।
यहांॅ उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण कार्य में लगभग 700 से अधिक स्वच्छता दीदियांॅ कार्यरत हैं, डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण करने के पश्चात निगम के 19 एस.एल.आर.एम.सेंटरों में अपशिष्ट के समुचित प्रबंधन का कार्य इनके द्वारा किया जाता है। आयुक्त कुलदीप शर्मा के निर्देश पर निगम द्वारा समय-समय पर इन स्वच्छता मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यकतानुसार दवाईयॉं प्रदान की जाती हैं। इसी कड़ी में 20, 21 एवं 22 अक्टूबर को निगम के विभिन्न एस.एल.आर.एम.सेंटरों में एम.एम.यू. के माध्यम से 18 शिविर (कैम्प) लगाए गए तथा इन एस.एल.आर.एम.सेंटरों में उपस्थित 517 स्वच्छता मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, जिनमें 482 महिला व 35 पुरूष स्वच्छता मित्र शामिल हैं, जिन स्वच्छता मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण उनके अवकाश आदि में रहने के कारण नहीं हो पाया है, उनका भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। सेंटरों में एम.एम.यू. के माध्यम से लगाए गए कैम्प के दौरान स्वच्छता मित्रों का ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट, ब्लड प्रेशर सहित विभिन्न प्रकार के हेल्थ टेस्ट किए गए तथा आवश्यकतानुसार दवाएं एम.एम.यू.के डॉक्टरों द्वारा उन्हें दी गई, इसके साथ ही चूॅंकि स्वच्छता मित्र अपशिष्ट संग्रहण का कार्य करते हैं, इस अपशिष्ट में कांच, लोहे के टुकड़े आदि भी हो सकते हैं, इसके मद्देनजर सभी स्वच्छता मित्रों को टिटनेस के इंजेक्शन भी लगाए गए।
इन सेंटरों में कराया गया स्वास्थ्य परीक्षण
20, 21 एवं 22 अक्टूबर को क्रमशः निगम के जिन एस.एल.आर.एम.सेंटरों में एम.एम.यू.के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है, उन्हें कोरबा सेंटर, दर्रीखार सेंटर, टी.पी.नगर के तुलसीनगर सेंटर, मिनीमाता कालेज के पीछे स्थित सेंटर, बालको नेहरूनगर, वैशालीनगर सेंटर, वार्ड क्र. 66 बांकीमोंगरा सेंटर, अयोध्यापुरी सेंटर, डगनियाखार सेंटर, गेवरा बस्ती सेंटर, लालघाट सेंटर, रामपुर सेंटर, मानिकपुर सेंटर, जमनीपाली सेंटर, इमलीडुग्गू सेंटर, पोड़ीबहार सेंटर तथा गजरा बस्ती स्थित एस.एल.आर.एम.सेंटर शामिल हैं।
निर्धारित समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराना सुनिश्चित करें
आयुक्त कुलदीप शर्मा ने निगम के स्वास्थ्य अधिकारी तथा मोबाईल मेडिकल यूनिट के नोडल अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि एस.एल.आर.एम.सेंटरों में कार्यरत सभी स्वच्छता मित्रों के स्वास्थ्य का परीक्षण निर्धारित समय पर मोबाईल मेडिकल यूनिटों के माध्यम से सतत रूप से कराएं तथा आवश्यकतानुसार उन्हें दवाईयॉं उपलब्ध कराएं। उन्होने कहा है कि जिन सफाईमित्रों को आवश्यक सुरक्षा उपकरण ग्लब्स, मास्क, जूता, हेलमेट, साड़ी, रैनकोट आदि नहीं मिल पाएं हों, उन्हें इनका वितरण कराएं।
[metaslider id="347522"]