कोरबा ,21 अक्टूबर ( वेदांत समाचार )। थाना कुसमुण्डा क्षेत्रांतर्गत जुआ खेल रहे जुआरियों पर की गई कार्यवाही की गई है । जिसमे पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा- 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में अवैध कारोबारियों जुआ, सटटा, आबकारी एक्ट के तहत सख्त कार्यवाही किये जाने के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर विशेष अभियान के तहत जुआ एक्ट के कार्यवाही हेतु मुखबिर लगाया गया जो दिनांक 20/10/2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम चुरैल आम जगह पर कुछ व्यक्ति ताशपत्ती से रूपये पैसो का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है ।
इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये कुसमुण्डा पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर जुआ खेलते कुछ लोगों को पकड़ा गया, पकड़े गये आरोपियों से उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम 01. जुम्मन कुरैशी पिता स्व. सुन्नै कुरैशी उम्र 34वर्ष निवासी ग्राम खोडरी थाना कुसमुण्डा, 02. छोटेलाल उर्फ पेटला पिता स्व. घासीराम गोसाई उम्र 28वर्ष निवासी ग्राम खोडरी थाना कुसमुण्डा, 03. समार सिंह पिता पूरान सिंह कंवर उम्र 40वर्ष निवासी ग्राम चुरैल थाना कुसमुण्डा का होना बताये। आरोपियों के कब्जे से कुल 4090 /- रूपये व 52 पत्ती ताश को जप्त किया गया है।
थाना कुसमुण्डा क्षेत्रांतर्गत लगातार जुआ सटटा, आबकारी के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना कुसमुण्डा पुलिस टीम निरीक्षक लीलाधर राठौर, प्रधान आरक्षक कृपाशंकर दुबे, आरक्षक राजकुमार बरेठ, सुशांत टोप्पो, अमरनाथ दिवाकर व दुष्यंत कंवर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
गिरफ्तार आरोपीगण
- जुम्मन कुरैशी पिता स्व. सुन्नै कुरैशी उम्र 34वर्ष निवासी ग्राम खोडरी थाना कुसमुण्डा।
- छोटेलाल उर्फ पेटला पिता स्व. घासीराम गोसाई उम्र 28वर्ष निवासी ग्राम खोडरी थाना कुसमुण्डा
- समार सिंह पिता पूरान सिंह कंवर उम्र 40वर्ष निवासी ग्राम चुरैल थाना कुसमुण्डा
[metaslider id="347522"]