भोपाल, 21 अक्टूबर (वेदांत समाचार) । पुलिस की सक्रियता के तमाम दावों के बीच राजधानी में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। आलम यह है कि रोजाना आधा दर्जन चोरी की एफआइआर हो रही हैं। हाल ही में ऐशबाग और अशोका गार्डन के गोदामों में चोरी के दो मामले सामने आए हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
ऐशबाग के ओल्ड सुभाष नगर में स्थित एक गोदाम का ताला तोड़कर चोर 180 पावर बैंक, पांच कूलर समेत 2.70 लाख की सामान समेटकर फरार हो गए। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। एएसआई लाल बहादुर मिश्रा के अनुसार 60 वर्षीय शशि भूषण शाह ओल्ड सुभाष नगर में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि उनकी मेहता मार्केट में दुकान है। दुकान का गोदाम सुभाष नगर विश्राम घाट के पास जूनियर एमआइजी में है।
शशि भूषण ने बताया कि गोदाम में वह सामान रखा गया है, जिसकी अभी दुकान में जरूरत नहीं थी। साथ ही स्वास्थ्य खराब होने के कारण करीब एक महीने से वह गोदाम पर नहीं गए थे। गत महीने की 16 तारीख को वह गोदाम आखिरी बार गए थे। मंगलवार सुबह जब वह गोदाम पहुंचे तो शटर का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखने पर पता चला कि गोदाम में रखे पांच कूलर और मार्डन कंपनी के दस हजार एमएएच की 180 पावर बैंक गायब थे। उन्होंने घटना की शिकायत ऐशबाग पुलिस को की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
गोदाम के ताले तोड़कर सवा लाख का सामान चोरी :
इधर, अशोका गार्डन के आद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री के ताले तोड़कर चोरी का मामला सामने आया है। अज्ञात आरोपितों ने फैक्ट्री से सवा लाख कीमत का सेनेटरी का सामान चोरी किया है। पुलिस को पीड़ित व्यापारी ने दो संदेहियों के नाम बताए हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
[metaslider id="347522"]