पंचायत सचिव आत्महत्या करने मजबूर करने वाले के विरुद्ध एफ.आई.आर दर्ज , मृतक पंचायत सचिव के परिवार को 1 करोड रूपये सहायता राशि प्रदान करने मुख्यमंत्री ,गृहमंत्री को सचिव संघ ने लिखा पत्र, कार्यवाही नहीं होने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन

कोरबा 20 अक्टूबर। प्रदेश पंचायत सचिव संघ ने छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को पत्र प्रेषित किया है।इस पत्र में सचिव संघ ने मरवाही के सचिव के आत्महत्या मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही का मांग किया है।सचिव सेना द्वारा प्रेषित किए गए पत्र के अनुसार जनपद पंचायत मरवाही के ग्राम पंचायत सचिव स्वः श्री गुलाब सिंह तिनगाम द्वारा दिनांक 18.अक्टूबर को आत्महत्या कर लिया गया है। उनके पदस्थ ग्राम पंचायत मालाडांड के 14 वें वित्त आयोग की राशि लगभग 7.36 लाख रूपये फर्जी तरीके से जनपद पंचायत मरवाही में कार्यरत कम्प्युटर आपरेटर अजीत मरकाम एवं मधुकर द्विवेदी फर्म के संचालक द्वारा मिली भगत कर डीएससी के माध्यम से आहरण / भुगतान कर दिया गया।

उक्त फर्जी आहरण/भुगतान की जानकारी सरपंच/सचिव को बैंक जाने पर पासबुक का इंद्राज कराने से पता चलने के बाद सरपंच/सचिव द्वारा दिनांक 21.जून को थाना प्रभारी थाना मरवाही को लिखित सूचना देते हुए संबंधित दोषीयों के उपर कार्यवाही करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसकी प्रतिलिपि कलेक्टर महोदय एवं मुख्यकार्यपालन अधिकरी जनपद पंचायत मरवाही को भी दिया गया। किंतु प्रशासन द्वारा दोषीयों के विरुद्ध कार्यवाही न करते हुए नियम विरुद्ध निर्दोष पंचायत सचिव स्वः श्री गुलाब सिंह तिनगाम के उपर गलत तरीके से जांच करते हुए उसे निलंबित कर आर्थिक,मानसिक रूप से प्रताडित किया गया।

अत्यधिक प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या कर लिया, निर्दोष पंचायत सचिव की आत्महत्या का कारण मधुकर द्विवेदी एवं जनपद में कार्यरत आपरेटर अजीत मरकाम द्वारा मिली भगत कर राशि का आहरण किया जाना वाला कुकृत्य है, एवं प्रशासन द्वारा सही एवं निष्पक्ष जांच नही किया जाना है।अतः मधुकर द्विवेदी एवं जनपद पंचायत मरवाही में कार्यरत कम्प्युटर आपरेटर अजीत मरकाम के विरूद्ध पंचायत सचिव गुलाब सिंह तिनगाम को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के लिए एफ.आई.आर (FIR) दर्ज करने एवं मृतक पंचायत सचिव के परिवार को 1 करोड़ रूपये की सहायता राशि प्रदान करने का कष्ट करें। सचिव संघ ने आगे लिखा है कि दिनांक 25.अक्टूबर तक दोषीयों के विरूद्ध कार्यवाही नहीं किये जाने पर प्रदेश के समस्त पंचायत सचिवों द्वारा काम बंद कलम बंद हडताल में जायेंगे जिसकी समस्त जिम्मदारी शासन , प्रशासन की होगी।